चंदौली, अगस्त 21 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान किसानों ने बरहनी ब्लॉक के लगभग 12 गांवों के किसानों ने 6 हजार हेक्टेयर जमीन पर उद्योग लगाने के लिए किए जा रहे जमीन अधिग्रहण करने, खाद, पानी, बिजली की समस्या पर विरोध करते हुए हंगामा किया। कहा कि बिना किसी जानकारी या नोटिस दिए ही भूमि अधिग्रहण करने के लिए नापी कराई जा रही है। यदि उपजाऊ जमीन अधिग्रहित हुई तो क्षेत्र के छोटे-बड़े किसान पूरी तरह भूमिहीन हो जाएंगे। वहीं किसानों ने नहरों और माइनरों सहित अन्य सिंचाई समस्याओं को लेकर भी विरोध जताया। साथ ही समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग उठाई। किसानों ने कहा कि क्षेत्र नरवन धान उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। यही किसानों के आय का मुख्य स्रोत है। इससे परिवार का भ...