गोपालगंज, सितम्बर 10 -- बीस सूत्री की बैठक में नहीं आने वाले पदाधिकारियों को नोटिस स्कूलों की कुव्यवस्था पर उठाए गए सवाल, यूरिया की कालाबाजारी का मुद्दा उठा पंचदेवरी, एक संवाददाता। पंचदेवरी प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष व बीडीओ की मौजूदगी में आयोजित हुई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, आपूर्ति, कृषि समेत कई मुद्दों पर सदस्यों ने पदाधिकारियों को घेरा। बैठक में सबसे पहले स्टेट बैंक, गंडक, ग्रामीण बैंक, सीओ, थाना प्रभारी और पिकेट प्रभारी की अनुपस्थिति पर सवाल उठे। इसके बाद इन पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया। पूर्व प्रमुख अनुग्रह नारायण दुबे ने कहा कि प्रखंड के 10 प्रतिशत से भी कम विद्यालयों में मध्यांतर भोजन के बाद बच्चे उपस्थित रहते हैं। उन्होंने विद्यालयों के पास हुए अतिक्रमण हटाने, सड़क किनारे लटक...