रामपुर, अक्टूबर 27 -- बिलिंग की बेहतर व्यवस्था के नाम पर लगाए गए स्मार्ट मीटर मुसीबत बने हुए हैं। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के बिल गलत आ रहे हैं। संशोधन कराने के लिए उपभोक्ता कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, स्थायी समाधान नहीं हो पा न रहा है। जिले में करीब 3.90 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। इन सभी के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। विभाग का दावा है कि अभी करीब पचास हजार उपभोक्ताओं के मकानों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। स्मार्ट मीटर लगने के साथ ही बिजली के बिलों में गड़बड़ियों की शिकायत मिलने लगी है। एक मोटे अनुमान के मुताबिक जितने उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगे हैं उनमें हर तीसरे उपभोक्ता के बिल में गड़बड़ी आ रही है। संशोधन के बाद भी बिलों में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है। मीटर बदलने के बाद तमाम उपभोक्ताओं के बिजली बिल गलत आने की...