प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ड्यूटी के दौरान बिजली उपकेंद्र पर अवर अभियंता(जेई) पर जानलेवा हमला करने और क्रॉस मुकदमा दर्ज होने के विरोध में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बगैर सुरक्षा इंतजाम राजस्व वसूली और रात्रिकालीन ब्रेकडाउन कार्य करने से इनकार कर दिया है। बिजली विभाग की जूनियर इंजीनियर संगठन ने चेतावनी दी है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई और झूठी क्रॉस एफआईआर रद्द न होने पर कार्य बहिष्कार करेंगे। 11 मई की रात तेज आंधी-बारिश के दौरान अल्लापुर उपकेंद्र पर लाइन फॉल्ट देख रहे जेई शंकरजी का आरोप है कि तीन लोगों ने नशे की हालत में उन पर हमला किया, गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले। मारपीट में अभियंता की अंगुली फ्रैक्चर हो गई। जेई का कहना है कि जार्जटाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद त...