प्रयागराज, मई 25 -- पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों की ओर से 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन और विद्युत विभाग सतर्क हो गया है। मुख्य अभियंता राजेश कुमार के निर्देशन में वैकल्पिक व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ताकि आवश्यक सेवाएं बाधित न हों। बिजली विभाग ने सभी उपकेंद्रों पर तैनात संविदा कर्मियों की सूची तैयार कर ली है। अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे इन कर्मियों को कार्य बहिष्कार से दूर रखें और आवश्यक सूचनाएं समय पर साझा करें। इसके साथ ही जिले के अन्य विभागों में कार्यरत बिजली से जुड़े कर्मियों की सूची भी तैयार की जा रही है। इतना ही नहीं, आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को भी चिह्नित कर स्टैंडबाय रखा जा रहा है।...