बागपत, जून 12 -- बिजरौल गांव के जंगल में बुधवार को अधेड़ा का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया,लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। बिजरौल गांव में इकोनॉमिक कॉरिडोर के पुल से कुछ दूरी पर जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। बुधवार को खेत जा रहे किसानों ने शव देखा। जंगल में शव होने की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया,लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया कि व्यक्ति की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...