घाटशिला, नवम्बर 17 -- घाटशिला, संवाददाता। 18वीं विजय बोस मेमोरियल पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को घाटशिला के एक होटल में कमेटी की सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कोऑर्डिनेटर धनजी सिंह ने की। इस गरिमापूर्ण अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सत्यवीर रजक, संयुक्त सचिव, सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार, एवं राजीव बदान, सचिव, काउंटी क्रिकेट क्लब के सदस्य समेत कई खिलाड़ी उपस्थित रहे। जिला कोऑर्डिनेटर धनजी सिंह ने 18 साल पूरे होने पर सभी को धन्यवाद दिया और टीम चयन में पारदर्शिता पर जोर दिया, जिसमें खिलाड़ियों का चयन अपने ही क्षेत्र से किया जाएगा। उन्होंने अंडर-19 और अंडर-16 वर्ग के बच्चों को प्रतियोगिता में ज्यादा हिस्सा लेने के अवसर प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। काउंट्री क्रिकेट...