हापुड़, सितम्बर 14 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित गांव होशियारपुर गढ़ी में सीतपुर जनपद के दो मासूम किशोरों को एक हैड कांस्टेबल के घर में बंधक बनाकर बंधुआ मजदूरी कराए जाने का आरोप लगाया गया। आरोप लगाया कि बच्चों को भूखा रखा जाता है, कमरे में बंद किया जाता और बाहर कुत्ते बांधकर उन्हें निकलने नहीं देते थे। पिछले करीब 15 महीने तक चले इस अमानवीय कृत्य का खुलासा तब हुआ, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने 1098 पर कॉल कर जानकारी दी। मुख्यालय से सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन, थाना एएचटीयू की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और छापामार कार्रवाई की। इस दौरान आरोपियों ने कार्रवाई का विरोध कर जमकर हंगामा किया। इस पर टीम ने बाबूगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर बाबूगढ़ पुलिस पहुंची और दोनों किशोरों का रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल बरामद किया। बताय...