बुलंदशहर, अगस्त 6 -- लगातार बरसात के चलते गंगा में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बिजनौर बैराज से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने से बुधवार तक गंगा की जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है। विगत तीन दिन से गंगा में बाढ़ की स्थिति लगातार बनी हुई है। गंगा तट के लगभग एक दर्जन गांव के ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है। दूसरी ओर सिंचाई विभाग के एसडीओ अंकित कुमार ने बताया है कि बिजनौर बैराज से 2 लाख 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो संभवत बुधवार की देर शाम तक अनूपशहर पहुंचेगा। जिससे एक साथ बाढ़ में बढ़ोतरी होगी। नगर पालिका के साउंड सिस्टम से गंगा किनारे रहने वाले नागरिकों एवं विभिन्न प्रकार से रोजी-रोटी कमाने वाले दुकानदारों को बाढ़ के खतरे से सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है। नगर के मोहल्ला गंगाद्वार में दो दिन से बाढ़...