बिजनौर, फरवरी 19 -- गंगा एक्सप्रेसवे में सर्विस लेन तथा मुआवजा आदि की समस्याओं के साथ-साथ बिजनौर से होकर निकले गंगा एक्सप्रेसवे मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मुख्य कार्यपालक उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण को मांग पत्र सौंपा। सभी समस्याओं पर सकारात्मक वार्ता हुई। बुधवार को मुलाकात करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ,राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, चौधरी दिगंबर सिंह सहित उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों के किसान संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे । चौधरी दिगंबर सिंह ने बताया कि निदेशक उद्यान विभाग के साथ भी बैठक की गई। जिसमें कोल्ड स्टोर के द्वारा आलू किसानों से अधिक किराया वसूलने जैसे विषय उठाए गए ।उद्यान विभाग से किसानों को दी जाने वाली तमाम योजनाओं पर भी बातचीत हुई और पारदर्शी तरह से सभी योजनाओं को लागू करने की...