बिजनौर, फरवरी 25 -- गंगा एक्सप्रेस वे बिजनौर से होकर ही निकलेगा, यह दावा किया है नहटौर से भाजपा विधायक ओम कुमार ने। विधायक ने बतााया कि वह सोमवार शाम को मुख्यमंत्री से मिले और गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर बिजनौर की जनता की मांग उनके समक्ष उठाई। विधायक ओम कुमार के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया है कि गंगा एक्सप्रेस वे बिजनौर से होकर गुजरेगा। इस दौरान सीएम योगी ने रविवार को विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की भी सराहना की। विधानसभा सत्र के उपरांत सोमवार को विधायक ओम कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। विधायक ओमकुमार ने गंगा एक्सप्रेसवे के बिजनौर से होकर निकालने की जनपद वासियों की मांग के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर बिजनौरवासियों की प्रगति और जन भाव...