बिजनौर, मई 4 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष सत्यवीर चौधरी उर्फ सोनू के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान के लिए रवाना हुए। किसान नुमाइश ग्राउंड से लेकर व्यंजन वाटिका तक इकट्ठा हुए और वहां से मुजफ्फरनगर पहुंचे। बतादें कि राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की के विरोध में मुजफ्फरनगर में किसान पंचायत बुलाई गई थी। जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी ने कहा कि राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं काफी किसान सुबह सवेरे अपने निजी वाहनों से मुजफ्फरनगर पहुंच गए थे। मुजफ्फरनगर जाने वालों में ठाकुर राम अवतार सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, मुकेश कुमार ,सुनील प्रधान, कविराज सिंह गजेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, नरदेव सिंह, हरीराज सिंह, अमरपाल, मुनेश, मीडिया प्रभारी संदीप त्या...