बिजनौर, नवम्बर 19 -- लखनऊ से मिली एक लीड के बाद हुई जांच में बिजनौर के तार गाजियाबाद में पकड़े गए प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सीरप की बिक्री वाले गिरोह से जुड़े निकले हैं। यहां के दो होलसेल मेडिकल स्टोरों पर 34,948 बोतल कोडीनयुक्त कफ सीरप की बिलिंग हुई जो बिना डॉक्टर के पर्चे के बेचना प्रतिबंधित है। इसकी बिक्री का रिकॉर्ड रखना होता है जो जांच में अभी तक औषधि निरीक्षक को संबंधित संचालक उपलब्ध नहीं करा पाए। दोनों ही संचालकों को एनडीपीएस व अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कराने से पूर्व नोटिस देकर तीन दिन का समय दिया गया है। पिछले माह अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा तस्करी कर अवैध बिक्री के लिए गाजियाबाद में पकड़े जा चुके कोडीनयुक्त कफ सीरप के बाद से शासन इसे लेकर गंभीर है। बिजनौर के दो होलसेल मेडिकल स्टोर की जांच के लिए लखनऊ से औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए ...