लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- सिंगाही। बिजनौर से मजदूरों के साथ गेहूं खरीदने आए दो व्यापारियों से किसानों का झगड़ा हो गया। किसानों ने उन पर घटतौली का आरोप लगाकर गेहूं तौल रहे मजदूरों सहित उनको पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे मंडी अभिरक्षक ने घटतौली कर रहे गेहूं खरीदारों से जुर्माना वसूला। गेहूं खरीदारों समेत गेहूं से लदी डीसीएम ने अपनी कस्टडी में ले ली है। रविवार को सिंगाही थाने के सिंगहा खुर्द गांव में खुद को बिजनौर से गेहूं खरीदने आए बताने वाले दो व्यापारी छह मजदूरों और एक डीसीएम के साथ पहुंचे। वे किसानों से गेहूं खरीदकर डीसीएम में लाद रहे थे। इसी बीच गांव के इसरार अली ने गेहूं व्यापारी असलम गेहूं तौलते समय एक क्विंटल पर तेरह किलो ज्यादा गेहूं चढ़ाने का आरोप लगा दिया। वहां मौजूद अन्य किसानों को जब यह पता चला तो वे व्यापारी ...