बिजनौर, फरवरी 23 -- भाकियू अराजनैतिक ने बिजनौर के विकास के लिए गंगा एक्सपे्रसवे को बिजनौर से हरिद्वार तक बनाए जाने को लेकर मांग मुखर कर दी है। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कई संगठनों को सहयोग पत्र देकर अपनी सहमति पत्र मुख्यमंत्री को देने का अनुरोध किया है। रविवार को भाकियू अराजनैतिक केजिलाध्यक्ष नितिन सिरोही और अतुल कुमार ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिजनौर , जिला केमिस्ट एसोसिएशन बिजनौर , सर्राफा संघ बिजनौर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, व्यापारी एकता परिषद, उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत बिजनौर, युवा पत्रकार मोर्चा बिजनौर, व्यापारी सुरक्षा फॉर्म 74/22, रिक्शा चालक संगठन बिजनौर, विकलांग एसोसिएशन बिजनौर को सहयोग पत्र दिया। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने संगठनों के पदाधिकारियों को सहयोग पत्र देकर अपना सहमति पत्र मुख्यमंत्र...