बिजनौर, मार्च 3 -- बिजनौर। वेव इंडस्ट्रीज की बिजनौर शुगर मिल इकाई पर नगरपालिका का करीब 50 लाख रुपये से अधिक जल व भवनकर आदि का बकाया हो गया है। यह आंकलन 2023 से अब तक का बताया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, कि शीघ्र ही राजस्व वसूली की कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि उक्त शुगर मिल पूर्व में शहर की घनी आबादी में होने के बावजूद नगर पालिका क्षेत्र से बाहर थी। दिसंबर 2020 में सीमा विस्तार के बाद यह क्षेत्र बिजनौर शहर में शामिल हो गया। नगरपालिका के सीमा विस्तार में जोड़े गए 13 गांव/गांव के इलाकों में शुगर मिल से भी आगे नगीना रोड पर चक्कर चौराहे तक का क्षेत्र शामिल है। सीमा विस्तार के बाद पालिका की आय में प्रतिवर्ष करीब ढाई करोड़ रुपये की वृद्धि होने की बात कही गयी थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। पालिका सूत्रों के ...