बिजनौर, अगस्त 11 -- दिल्ली में आयोजित डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज पर एकलव्य शूंटिंग रेंज के शूटरों ने 28वीं प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया तथा बिजनौर लौटने पर पंकज चौधरी प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला सेवायोजन कार्यालय बिजनौर व एचडीएफसी ब्रांच मैनेजर हरिद्वार सौरभ कुमार ने शूटरों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कोच शमीम अहमद ने बताया कि सब यूथ पिस्टल में कार्तिक सैनी, देवांश राजपूत कार्तिक जायसवाल, यशु जायसवाल ,अथर्व शेरावत ,काव्य जैन, वंश कुमार, हसन अरशद यूथ पिस्तौल वर्ग के यश तोमर तथा सीनियर पिस्टल वर्ग में जानिब सिरिल रमन ,आदित्य देशवाल व 50 मीटर राइफल में अनिरुद्ध सिंह व हर्ष सैनी ने शानदार प्रदर्शन किया तथा देहरादून में 0135 ओपन इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता देहरादून में एकलव्य शूंटिंग रेंज के शूटर ने अपनी प्र...