बिजनौर, जून 12 -- नोएडा के प्रोमेथियस स्कूल में आयोजित 26वीं यूपी प्री स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में एकलव्य शूटिंग रेंज के 15 शूटरों ने क्वालीफाई किया। बिजनौर लौटने पर वरिष्ठ भाजपा नेता मौसम चौधरी ने शूटरों को मेडल व ट्रॉफी और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। कोच शमीम अहमद ने बताया कि 10 मीटर एयर राइफल आईएसएसएफ यूथ वर्ग में कुशाग्र कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। कृष्ण कुमार ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। एनआर राइफल यूथ वर्ग में अनिरुद्ध सैमुअल सिंह व सब यूथ राइफल वर्ग में अक्षज नरवाल ने 12 वीं रैंक हासिल की।10 मीटर एयर पिस्टल में सहयोग आनंद 358/400, हर्ष सैनी 325/400 ,नंदिनी कौशिक, अरिहंत सिंह , लक्की सिंह 333/400, देवांश राजपूत, कार्तिक जायसवाल 324 ,यशु जायसवाल, सूर्यांश चौधरी आदि सभी शूटरों ने स्टेट व ओपन इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप प्री नेशनल ...