अमरोहा, जून 2 -- बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर रूट डायवर्जन के चलते रविवार को शहर की यातायात व्यवस्था चरमराई रही। आजाद मार्ग व बिजनौर रोड पर हल्के-भारी वाहनों के साथ ही ऑटो व ई-रिक्शा की आवाजाही पर रोक का दबाव शहर की अंदरुनी सड़कों पर साफ दिखाई दिया। टीपी नगर चौराहे से लेकर कोट चौराहा तक दिन में कई बार रुक-रुक कर जाम के हालात बनते रहे। वहीं, डायवर्जन का सबसे बड़ा बोझ शहर के मंडी चौब चौराहे के अलावा जट बाजार के साथ मोहल्ला कुरैशी में वासुदेव मार्ग पर देखने को मिला। दूसरे जिलों से सीधे जोड़ने वाली इन सड़कों पर दिन निकलते ही शुरू हुई वाहनों की रेलमपेल शाम तक बदस्तूर जारी रही। भीषण गर्मी के बीच इन मुख्य चौराहों और सड़कों पर लगे जाम में फंसकर वाहन चालकों और राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। टीएसआई अनुज मलिक के मुताबिक अभ्यर्थियों की सुवि...