बिजनौर, जुलाई 22 -- सावन मास में शुरू हुई कांवड़ यात्रा ने जहां धार्मिक उत्साह का माहौल बना रखा है, वहीं प्रशासनिक और परिवहन व्यवस्थाओं पर भारी असर डाल रही है। इसका सीधा असर बिजनौर रोडवेज की आमदनी पर भी पड़ रहा है। कांवड़ यात्रा के दौरान भारी संख्या में शिवभक्तों की आवाजाही और कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधों के चलते रोडवेज की आमदनी में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बिजनौर डिपो को रोजाना सात लाख रूपये राजस्व का नुकसान हो रहा है। बिजनौर डिपो को सामान्य दिनों में प्रतिदिन 17-18 लाख रुपये की आमदनी होती थी। विभाग के मुताबिक 11 जुलाई से शुरू हुए कांवड़ यात्रा के ट्रैफिक डायवर्जन और बसों के निर्धारित रूटों पर नहीं चल पाने के कारण यह आमदनी घटकर मात्र 10 लाख रुपये प्रतिदिन पर आ गई है। इस तरह डिपो को रोजाना करीब सात लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है। 1...