बिजनौर, जून 10 -- बिजनौर। शासन के यूपी में 10 साल बाद 44 हजार होमगार्ड की भर्ती की घोषणा में होमगार्ड विभाग में खुशी का माहौल है। बिजनौर प्रक्रिया शुरू होने पर बिजनौर में भी 604 पदों पर होमगार्ड की भर्ती की जाएगी। घोषणा के साथ ही युवाओं ने होमगार्ड भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिले में होमगार्डस की 18 कंपनी कार्यरत है। जिसके तहत 1196 होमगार्डस जिले में तैनात है और अपनी डयूटी को अंजाम दे रहे है। जबकि 604 होमगार्डस के पद जिले में खाली चल रहे है। साथियों की कमी के चलते होमगार्डस को अधिक डयूटी को अंजाम देना पड़ता है। होमगार्ड के पद खाली चलने से होमगार्ड को ज्यादा ड्यूटी करनी पड़ रही है। जिले में वर्ष 2015 में होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इसके बाद से प्रदेश भर में होमगार्ड की भर्ती पर रोक है। जिससे होमगार्ड के रिक्त हो रहे ...