बिजनौर, मार्च 3 -- प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सुरक्षा व सुरक्षित निवेश के चलते निवेशक बढ़ रहे हैं। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है और यूपी को एक ट्रिलियन डालर यूएस इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य पूरा करने की ओर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। बिजनौर में 400 नए निवेशकों ने करीब दो हजार करोड़ के निवेश की रुचि दिखाई है। 750 करोड़ का एग्रिस्टोमासा का निवेश इसमें प्रमुख है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यह बात एग्रिस्टो मासा के नए संयंत्र के भूमि पूजन के अवसर पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में संबोधन के दौरान कही। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जनपद बिजनौर में अब तक 11743.35 करोड़ रुपये के 554 एमओयू साइन हुए हैं। जिसमें 41,466 का रोजगार सृजन हुआ है...