बिजनौर, अगस्त 6 -- जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को 223 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो इस मानसून सीजन की अब तक की सर्वाधिक वर्षा है। बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को मौसम विभाग ने जिले में 223 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जो सर्वाधिक वर्षा है। रविवार की रात से हे रही बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। कई मोहल्लों की गलियां तालाब में तब्दील हो गई हैं। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। सबसे अधिक असर ग्रामीण इलाकों और कच्चे मकानों पर पड़ा है, जहां कई जगह मकान गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। सड़कों पर जगह-जगह जलभराव से वाहन फंस रहे हैं। कई मार्गों पर तो आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। मौसम विभ...