बिजनौर, फरवरी 17 -- स्योहारा में स्कूल जा रही छात्रों से भरी बस अचानक अनियंत्रित हो गयी और चबुतरा तोड़ते हुए दुकान में घुस गयी। हादसे में 12 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। मुरादाबाद रोड स्थित स्कूल की बस सोमवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। पालनपुर की और से जब बस गांव भगवानपुर रैनी पहुंची, तो अचानक चालक का नियंत्रण बस से हट गया और बस अनियंत्रित होकर ओमराज सिंह की परचुन की दुकान में चबूतरा तोड़ कर घूस गयी। हादसे में दुकानदार ओमराज बच गया, जबकि दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं हादसे में बस सवार आरव (12) पुत्र मुकुल विश्नोई, अन्विता (10) पुत्री मुकुल विश्नोई, अनाया (7) पुत्री मुकुल विश्नोई निवासी खिड़का, अक्षत (8) पुत्र चंचल शर्मा, कनिष्का (8) पुत्री अनुराग, उदिप्ती (12) पुत्री आशू शर्मा, पायल (8) पुत्री आशू, प्रवल शर्मा (7), शिवांगी (4)पु...