बिजनौर, जुलाई 10 -- गुरुवार की सुबह करीब 9: 6 मिनट पर बिजनौर जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। धरती में कंपन के साथ ही लोगों में दहशत फैल गई। कई जगह लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। करीब 2 से 3 सेकेंड झटके महसूस हुए। हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गुरूवार को बिजनौर, किरतपुर, नजीबाबाद सहित कई कस्बों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई लोग सुबह की नींद में थे, वहीं कुछ अपनी दिनचर्या के काम कर रहे थे। जब उन्होंने झटके महसूस किए। नजीबाबाद निवासी मौ. फुरकान खान ने बताया कि अचानक उनकी कुर्सी हिलने लगी। बाहर निकले तो देखा पड़ोसी भी बाहर खड़े हैं। कुछ ही देर में लोगों ने एक-दूसरे को फोन कर कुशलक्षेम पूछना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर भी भूकंप को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। हांलाकि जान-माल का नुकसान नहीं ह...