बिजनौर, सितम्बर 27 -- धामपुर में जमीन विवाद को लेकर रिश्तों का कत्ल हो गया। आरोप है कि बड़े भाई ने अपने ही सगे छोटे दिव्यांग भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पहाड़ी दरवाज़ा इलाके में दो भाई मोनू और रवि पुत्र सुरेश सैनी के बीच मकान के बंटवारे को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात अचानक कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई रवि ने गुस्से में आकर मोनू का कंबल से गला दबा दिया। जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वारदात की सूचना से ही इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रवि को हिरासत में लिया। मोहल्लेवासियों के मुताबिक मोनू टेलर था। वह अपने बड़े भाई को समझता रहता था, लेकिन वह किसी की बात नह...