बिजनौर, नवम्बर 14 -- बिजनौर में नागरिक सुरक्षा कोर की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इसे लेकर जिले में बैठक भी हुई है। जिला मुख्यालय पर करीब 190 ऐसे लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा, जो लोग समाज सेवा के भाव से आपदा में कार्य सकें। फिलहाल प्रशासन की ओर से सेक्टर वार्डन रखे जाएंगे, जिसके बाद कई अन्य पद भी भरे जाएंगे, जिनके लिए आवेदन किया जा सकेगा। केंद्रीय स्तर पर नागरिक सुरक्षा संगठन का प्रशासन गृह मंत्रालय के तहत आता है। यह एक समुदाय-आधारित स्वैच्छिक संगठन है जो देश की सेवा करने के लिए लोगों को प्रेरित करता है। नागरिक सुरक्षा कोर बड़े जिलों के साथ मंडल मुख्यालय पर था लेकिन छोटे जिलों में नागरिक सुरक्षा कोर नहीं था। इसी वर्ष मई में भारत-पाकिस्तान में तनाव के बाद मंडल मुख्यालयों के अलावा जिन जिलों में नागरिक सुरक्षा कोर का गठन नहीं था, वहां भी शासन...