नई दिल्ली, जनवरी 30 -- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्टेशन रोड स्थित एक प्रतिष्ठान के ऊपरी हिस्से में शराब पार्टी कर रहे चार दोस्तों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस घटना में एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं, जहां वे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।शराब, चिकन और कोल्ड ड्रिंक के बाद बिगड़ी हालत जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन मार्ग पर बिजली का काम करने वाले कामरान और उसके तीन साथी जलालाबाद निवासी नौशाद, अफसार और जोगीरम्पुरी निवासी चंद्र प्रकाश दुकान के ऊपरी हिस्से में पार्टी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि चारों ने मिलकर अंग्रेजी शराब, बियर, कोल्ड ड्रिंक और चिकन का सेवन किया। पार्टी के कुछ देर बाद ही अचानक न...