बिजनौर, जून 27 -- बिजनौर। हाल ही में जारी वन्यजीव जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, जनपदभर में लकड़बग्घे और गुलदार की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि भालू और मगरमच्छ की संख्या में गिरावट देखी गई। सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर में वर्ष 2024 में हुई वन्यजीवों की गणना में गुलदारों की संख्या जहां 199 से बढ़कर 287 पर पहुंच गई है तो लकड़बग्घे भी तीन से 6 हो गए हैं। आने वाले समय में लकड़बग्घा की संख्या में इजाफा हो सकता है। गुलदार के साथ ही लकड़बग्घे की संख्या में इजाफा वन विभाग के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर सकता है। जिले में वर्ष 2024 की वन्यजीव गणना पूर्ण हो चुकी है। इससे पहले वर्ष 2022 में वन्यजीवों की गणना हुई थी। वन विभाग के कर्मचारियों ने सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर में वन्यजीवों की वन रेंज और जंगलों में पहुंचकर वन्यजीवों की गणना की।...