बिजनौर, सितम्बर 13 -- गंगा बैराज तटबंध के क्षतिग्रस्त होने से आठ सितंबर की रात को बंद किए गए बैराज पुल को भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया। जिससे ट्रांसपोर्टर में राहत की सांस ली। आठ सितंबर की दोपहर तटबंध पर बढ़ते रिसाव और कटान के खतरे को देखते हुए पहले बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। देर शाम होते-होते स्थिति गंभीर दिखने पर प्रशासन ने छोटे वाहनों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी थी। हालांकि तटबंध की स्थिति में सुधार आने और रिसाव थम जाने के बाद अगले दिन मंगलवार सुबह पुलिस प्रशासन ने छोटे वाहनों के साथ-साथ रोडवेज बसों के लिए भी बैराज रोड खोल दिया था, लेकिन भारी वाहनों पर रोक जारी रही। तटबंध मुकम्मल होने और बाढ़ का खतरा टल जाने पर शुक्रवार शाम भारी वाहन के लिए बैराज पुल खोल दिया गया है। जिसके खुलने से ट्रांसपोर्ट उन्होंने राहत की सांस ली है। ट्रै...