संवाददाता, मई 4 -- यूपी के बिजनौर में बाइक हटाने को लेकर दूसरे पक्ष के युवकों ने भट्ठा संचालक और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि हमलावर युवकों ने धार्मिक नारेबाजी करते हुए पथराव किया और पीड़ित की कार तोड़ दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। भट्ठा संचालक की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चांदपुर के धनौरा मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर रूपपुर निवासी कपिल कुमार भट्ठा संचालक हैं। वह पूर्व में गन्ना समिति के चेयरमैन भी रह चुके हैं। शनिवार रात साढ़े नौ बजे वह गाड़ी से वापस लौट रहे थे। धनौरा रोड पर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों ने अचानक बाइक गाड़ी के सामने ल...