नई दिल्ली, अगस्त 5 -- यूपी के बिजनौर में शहर कोतवाली के ग्राम अलावलपुर उद्दा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते दिनेश के मकान का लेंटर अचानक ढह गया। हादसे के वक्त वह अपनी पत्नी और पांच बच्चों सहित घर में सो रहे थे। परिवार के सात सदस्य दब गए। चीख पुकार मच गई। मशक्कत के बाद मलबे में दबे सभी सातों लोगों को निकाला गया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है। शहर कोतवाली के गांव अलावलपुर उद्दा निवासी दिनेश सिंह पुत्र चतरा सिंह का मकान जर्जर अवस्था में था। सोमवार की रात मूसलधार बारिश के चलते उनके मकान का लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया। उस समय मकान में सो रहे दिनेश (50) पुत्र शिव (10), पुत्री वंशिका (12), रानी (15), प्रीति (20) व मोनू दब गए। घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर सदर एसडीएम, शहर कोतवाल व...