बिजनौर, नवम्बर 13 -- बिजनौर। महात्मा विदुर मेडिकल कालेज स्वाहेड़ी में करीब आठ बीघा में चल रहा क्रिटिकल केयर का निर्माण अंतिम चरण में है। यह यूनिट मेरठ मेडिकल कालेज की यूनिट से भी बड़ी होगी। शासन ने पूर्व में मेडिकल कालेज प्रिंसिपल से आवश्यक उपकरणों व मशीनों की सूची मांगी थी। अब तैनाती के लिए जरूरी चिकित्सकीय स्टाफ की सूची मंगाई है। अच्छी खबर है, कि स्वाहेड़ी के पास बन रहे मेडिकल कालेज में 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लाक के निर्माण का काम अंतिम चरण में है। विभागीय जानकारी के अनुसार यह मेरठ मेडिकल कालेज से भी बड़ा होगा। अति गंभीर घायल अथवा बीमार जिन लोगों को अब तक मेरठ मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर रेफर करने की जरूरत पड़ती थी, उन्हें आने वाले समय में अपने बिजनौर के ही मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट में स्पेशियलिस्ट व सुपरस्पेशियलिटी विशेषज्ञ...