बिजनौर, मई 4 -- बिजनौर में अब दिव्यांगों के सपनों को पंख लगेंगे। दिव्यांगों को सुविधा देने के लिए बिजनौर में पहला सुगम्य पुस्तकालय बनाया जाएगा। डीएम जसजीत कौर की पहल पर बहुत जल्द जिला मुख्यालय पर सुगम्य पुस्तकालय तैयार होगा। इसमें दिव्यांग बच्चों के लिए बे्रल लिपि की किताबें, प्ले वर्कशीट , स्पीच टू टेक्सट और फिजियोथैरेपी की सुविधा मिलेगी। डीएम बिजनौर जसजीत कौर की मंशा है कि जिला मुख्यालय पर दिव्यांग बच्चों को सुविधा देने के लिए सुगम्य पुस्तकालय बनाया जाए। डीएम के निर्देश पर बहुत जल्द सुगम्य पुस्तकालय बनाया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय नईबस्ती नम्बर चार कांशीराम कालोनी बैराज रोड के पास सुगम्य पुस्तकालय बनाने केलिए जगह चिन्हित कर ली गई है। सुगम्य पुस्तकालय में 40 दिव्यांग बच्चों के बैठने और पढ़ने की व्यवस्था होगी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक ...