बिजनौर, जून 4 -- अब बिजनौर फूलों से महकेगा। वन विभाग बिजनौर शहर में फूलों के कई पौधे लगाएगा। शहर में प्रवेश करते ही लोगों को हर तरफ फूल दिखाई देंगे और बिजनौर इनकी खुशबू से महकेगा। वन विभाग जुलाई माह में फूलों के पौधे लगाने को प्राथमिकता देगा। बिजनौर शहर में प्रवेश करते ही लोग फूलों की खुशबू का आनंद लेंगे। बिजनौर जिला मुख्यालय में चारों तरफ सड़कों पर फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। नजीबाबाद रोड, बैराज रोड, चांदपुर रोड, नूरपुर रोड, नगीना रोड और गंज रोड आदि पर फूलों मौल श्री, जरूल, पलाश, अमलतास, गुलमोहर कनेर आदि के पौधे लगाए जाएंगे। इससे बिजनौर की सुंदरता बढ़ेगी। बिजनौर में प्रवेश करते ही फूलों की खुशबू और फूलों की चमक लोगों का ध्यान अपनी और खींचेंगी। जुलाई माह में फूलों के पौधे वन विभाग द्वारा लगाए जाएंगे। महेश गौतम, क्षेत्रीय वनाधिकारी बिजनौर ने...