बिजनौर, सितम्बर 11 -- डेंगू रोगी की सूचना पर जिले के आईडीएसपी से लेकर पीएचसी तक की टीमें खूब दौड़ी। प्रभावित क्षेत्र नहटौर में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप भी लगा दिया। अन्य जरूरी गतिविधियां भी करा दी गई। मालूम हुआ, कि जिस महिला मरीज को डेंगू हुआ है वह तो पति के साथ डेढ़ साल से झांसी कैंट में रह रही है। आधार कार्ड में पता यहां का होने से सूचना यहां भेजी गई थी। अब सीएमओ की ओर से झांसी के सीएमओ को निरोधात्मक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। विभागीय जानकारी के मुताबिक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के आईडीएसपी अनुभाग में करीब एक सप्ताह पूर्व नहटौर निवासी एक 39 वर्षीय महिला को डेंगू की पुष्टि होने की सूचना प्राप्त हुई। आईडीएसपी नोडल व जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता ने बताया, कि तत्काल रैपिड रेसपोंस टीम को अलर्ट कर दिया गया। नहटौर में स्वास्थ्य श...