बिजनौर, सितम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के गांव कंडरावाला में शुक्रवार देर रात गुलदार ने हमला कर डेरे से बाहर निकली 12 वर्षीय गुड़िया को मार डाला। घटना से परिजनों में कोहराम और ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएंगे, ताकि गुलदार को पकड़ लिया जाए। जानकारी के अनुसार नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव कण्डरावाला में लखीमपुर खीरी निवासी प्रेम सिंह अपने परिवार के साथ कई वर्षों से रहकर खेती व मजदूरी का कार्य करता है। शुक्रवार रात वह परिवार के साथ अपने डेरे पर था। उसकी 12 वर्षीय पुत्री गुड़िया किसी कार्य से डेरे से बाहर निकल गई, जहां पहले से ही घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक गुड़िया की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर नगीना देहात थाना प्रभार...