लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिजनौर स्थित सैनिक विहार कॉलोनी में लेसा की घोर लापरवाही ने एक मासूम को मौत के मुहाने पर खड़ा कर दिया है। जमीन के बेहद करीब और बिना सुरक्षा जाली के लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक मजदूर का बेटा बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने बच्चें को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। हैरानी की बात यह है कि 11 जनवरी को हुए इस हादसे के बाद विभाग ने अपनी गलती छुपाने के लिए आनन-फानन में ट्रांसफार्मर के चारों ओर जाली लगाने का काम शुरू किया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने अनसुना कर दिया। पीड़ित पिता राकेश पाल ने बताया कि हाई-वोल्टेज करंट की चपेट में आने के बाद वे बच्चे को लेकर विनायक हॉस्पिटल, सरोजिनी नगर सीएचसी और सिविल अस्पताल भटके, जिसके बाद उसे के...