बिजनौर, जुलाई 6 -- बिजनौर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप सेठी के निवास एसडीपुरम बिजनौर में हुई। रविवार को बिजनौर जिले के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी एवं बिजनौर डिस्ट्रिक्ट बिजनौर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अचल सिंह की अध्यक्षता एवं एसोसिएशन के सचिव योगेश्वर त्यागी के संचलन में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पिछली बैठक के निर्णयों का अनुमोदन किया गया और बैठक में पुराने और नए सदस्यों का परिचय भी कराया गया। मेरठ में 8 से 14 जुलाई 2025 तक आयोजित 35वी उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर महिला एवं पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिजनौर की दोनों (महिला एवं पुरुष)टीमों के प्रदर्शन पर संक्षिप्त रिपोर्ट, महिला टीम की मैनेजर कोच कुमारी आयुषी सिंघल द्वारा प्रस्तुत की गई, सभी सदस्यों ने दोनों टीमों के प्र...