प्रमुख संवाददाता, अगस्त 8 -- एक हफ्ते से बाढ़ की समस्या झेल रहे आम नागरिकों को अब राहत होने लगी। गंगा यमुना के जलस्तर में दो दिनों से जारी गिरावट गुरुवार को भी कायम रही। जलस्तर 84 मीटर (खतरे के निशान से नीचे) से नीचे आया। इसके बाद भी अभी समस्या का पूर्ण समाधान नहीं दिख रहा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह ने बताया कि बिजनौर से यह रिपोर्ट आई है कि वहां गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के 1.05 मीटर ऊपर चल रहा है। जिसे देखते हुए शासन ने प्रयागराज प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। एडीएम ने बताया कि इसी निर्देश के क्रम में हमने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं शिविरों में लोगों का कहना है कि जल स्तर उतरने के बाद भी अभी जाना सुरक्षित नहीं है। उध्जर लाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जलस्तर काफी कम हुआ है। लेकिन प्रशासन अब भी पूरी ...