मेरठ, जनवरी 19 -- 15 फरवरी को बिजनौर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पेंशन क्रांति महासम्मेलन का आयोजन होगा। रविवार को पेंशन क्रांति महासम्मेलन को लेकर सीसीएस यूनिवर्सिटी में जिला अध्यक्ष मुनिराम यादव की अध्यक्षता एवं मंडलीय मंत्री कविन्द्र सिंह के संचालन में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी ज़ोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने कहा कि टीईटी अनिवार्यता एवं एनपीएस-यूपीएस व निजीकरण के विरोध में 15 फरवरी को बिजनौर में पेंशन क्रांति महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है,जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। पुरानी पेंशन बहाली में सभी शिक्षक एवं कर्मचारी लामबंद हैं। मंडलीय मंत्री कविन्द्र सिंह ने कहा कि य...