बिजनौर, फरवरी 17 -- नगीना क्षेत्र में रविवार देर रात गांव बेलड़ी के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका साथी घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। नगीना निवासी कृष्ण (20 वर्ष) पुत्र अतर सिंह, शुभम (22 वर्ष) पुत्र गोतम व वंश (18 वर्ष) पुत्र शेर सिंह रविवार देरशाम टांडा माईदास थाना नगीना देहात निवासी गांव महमूदपुर में शादी में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते वक्त नगीना-रायपुर मार्ग पर ग्राम बेलड़ी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारकर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों को बिजनौर अस्पताल रेफर कर दिया। बिजनौर अस्प...