मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- पहाड़ी क्षेत्र से रामराज क्षेत्र में बाढ़ का पानी आने एवं गंगा बैराज से आगे नहर के पुल में दरार आने से बिजनौर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जिसके चलते बिजनौर मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है ।जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने बिजनौर जाने वाले ट्रैफिक को जानसठ मैं खतौली तिराहे पर ट्रैफिक को रोक दिया जिसके चलते दिन भर वाहनों की लंबी-लंबी कातारे लगी रही जिसके चलते दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि गंगा बैराज से आगे से पुल में दरार आ गई है जिसके चलते बिजनौर मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्र से लगातार गंगा में जल स्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते बिजनौर मार्ग जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके चलते दिन भर ट्रैफिक खतौली तिराहे पर रोक रखा था बाद में ट्रैफिक को खत...