बिजनौर, अगस्त 6 -- मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। मंगलवार को बिजनौर-मंडावर मार्ग पर मालन नदी में पानी आ जाने से मार्ग बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद भी वाहन स्वामी बाज नहीं आये। पानी के तेज बहाव में अपने वाहनों नदी पार करते रहे। इस दौरान कई बाइक सवारों की बाइक व कार पानी में बंद हो गई। कई वाहन चालकों ने खतरा मोल लेते हुए नदी पार करने की कोशिश की। ग्रामीणों की सहायता से उन्हें धक्का लगाकर बाहर निकाला गया। बिजनौर - मंडावर मार्ग पर मंगलवार की शाम को मालन नदी में आए उफान से रपटे पर पानी आ गया। कई फीट पानी आने से मार्ग अवरूद्व हो गया। पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सड़क जाम जैसी स्थिति बनी रही। लोगों में चिंता का माहौल रहा, क्योंकि जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। रात में और अधिक बारिश होने की संभावना भी मौसम विभ...