बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात होने से बिजनौर बैराज से 1.70 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। गुरुवार को जाह्नवी प्लेटफार्म पर पानी आने की संभावना बनी। मंगलवार को जाह्नवी प्लेटफार्म पर प्रसाद आदि सामान बेचने वाले दुकानदारों द्वारा पानी की ट्रॉली लगाकर बरसात के दौरान गंगा बाढ़ में बहकर आया सिल्ट साफ किया है। किंतु सिंचाई विभाग के एसडीओ अंकित कुमार सिंह ने बताया है कि पहाड़ी क्षेत्रों में दोबारा बरसात के कारण मंगलवार को बिजनौर बैराज से 1.70 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जो गुरुवार तक अनूपशहर पहुंच जाएगा। जिससे जाह्नवी प्लेटफार्म पर दोबारा पानी ऊपर आ जाएगा। दुकानदारों द्वारा की गई मेहनत पर पानी फिर जाएगा। एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया है कि संभावित बाढ़ दोबारा आने को ध्यान में रखते हुए गंगा किनारे बसे गांव में लेखपाल के माध्यम...