अमरोहा, जून 25 -- बिजनौर बैराज से 23397 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद तिगरी गंग का जलस्तर दस सेमी बढ़ गया है। गंगा ने कटान शुरू कर दिया है। गंगा किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। मंगलवार को गंगा का जलस्तर 199.70 सेमी दर्ज किया गया। पहाड़ों पर बारिश शुरू होने का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है। बिजनौर बैराज से पानी ओवरफ्लो होने पर 23397 क्यूसेक पानी तिगरी गंगा की ओर छोड़ा गया। नतीजा मंगलवार को तिगरी गंगा का जलस्तर बढ़कर 199.70 सेमी हो गया है जबकि सोमवार को जलस्तर 199.60 सेमी दर्ज किया गया था। जलस्तर बढ़ने पर तिगरी गंगा किनारे रखी झोपड़ियों में पानी भर गया। हरकत में आए पुरोहितों ने आननफानन अपनी झोपड़ियों को पीछे हटाया। वहीं जलस्तर बढ़ने पर गंगा ने कटान भी शुरू कर दिया। जलस्तर बढ़ने के बाद अब गंगा किनार...