अमरोहा, अगस्त 29 -- गजरौला, संवाददाता। बिजनौर बैराज से 106026 क्यूसेक पानी और तिगरी गंगा की ओर छोड़ा गया है। हालांकि इससे ज्यादा पानी डिस्चार्ज हो गया। नतीजा तिगरी गंगा का जलस्तर गुरुवार को स्थिर रहा। फिलहाल गांवों में बाढ़ के हालात बने हैं। खेतों पर जाने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई गांवों के अंदर तक पानी घुस गया है। बीते तीन दिन से तिगरी गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था लेकिन बुधवार को जलस्तर अचानक से 10 सेमी घट गया था। गुरुवार को बिजनौर बैराज से 106026 क्यूसेक पानी तिगरी गंगा की ओर छोड़ गया है। बाढ़ खंड के मुताबिक गंगा का पानी ज्यादा डिस्चार्ज होने की वजह से गंगा का जलस्तर स्थिर रहा। वहीं खादर क्षेत्र के गांव शीशोवाली, दारानगर, ढाकोवाली समेत कई गांवों के आसपास बाढ़ के हालात बने हैं। जाटो वाली, मंदिर वाली बुड्ढी समेत कई ...