अमरोहा, अगस्त 15 -- बिजनौर बैराज से गुरुवार को 103376 क्यूसेक पानी छोड़ा गया हालांकि इससे ज्यादा पानी डिस्चार्ज होने की वजह से जलस्तर स्थिर रहा। गुरुवार को जलस्तर 200.60 मीटर दर्ज किया गया। वहीं गांवों से पानी हटने के बाद अब रास्तों पर कीचड़ पसरी है। लोगों की परेशानी बढ़ गई है। तिगरी गंगा का जलस्तर बुधवार को 200.60 मीटर दर्ज किया गया था। गुरुवार को भी जलस्तर स्थिर रहा लेकिन बीते दिनों जलस्तर कम होने पर गांवों की दशा और खराब होने लगी है। रास्तों में पसरी कीचड़ के चलते लोगों का निकलना तक दूभर हो गया है। शीशोवाली, दारानगर, जाटोवाली, ढाकोवाली समेत अन्य कई गांवों के बाहरी तरफ पानी भरा है। लोग ट्यूब के सहारे खेतों तक आ-जा पा रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीणों को नाव से रामगंगा पोषक नहर पार करनी पड़ रही है। गांव ओसीता जगदेपुर के जंगल में भी पानी भरा ...