बुलंदशहर, जून 30 -- मूसलाधार वर्षा व बैराज से गंगा में छोड़े एक लाख 65 हजार क्यूसेक जल के बाद गंगा उफान गई है। दो फिट जल स्तर बढ़ने से गंगा तटीय बसे गांवों के लोगों की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा है। पहाड़ी भागों में हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते सिचाई विभाग द्वारा रविवार की प्रात: बिजनौर बैराज से 165000 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया। सोमवार दोपहर पानी अनूपशहर क्षेत्र में पहुंचा तो गंगा में उफान आ गया है। विगत 24 घंटे में 2 फिट जल वृद्धि से जाह्नवी प्लेटफार्म जलमग्न हो गया है, लाल महादेव घाट रास्ते से 20 फीट अंदर बाढ़ का पानी बह रहा है। लगातार बढ़ते जल स्तर से गंगा किनारे बसे अहार, मरगपुर, मुबारकपुर, सिरौरा, तोरई, बच्चीखेड़ा, शेरपुर, उदयपुर गांवों के लोग की चिंता बढ़ गई है। यदि गंगा का जल स्तर इसी प्रकार बढ़ता र...