अमरोहा, अगस्त 3 -- गंगा के जलस्तर का आंकड़ा शनिवार को स्थिर रहा लेकिन इसी बीच बिजनौर बैराज से पानी छोड़ दिया गया। यह पानी रविवार सुबह तक तिगरी गंगा पहुंचने की बात कही जा रही है। पहले से ही पानी में डूबी फसलों को लेकर चिंतित किसान जल स्तर में और वृद्धि होने की सूचना से परेशान हैं। बाढ़ खंड अफसरों के मुताबिक गंगा का जलस्तर शुक्रवार को गेज 200.15 मीटर पर था। शनिवार को जल स्तर स्थित रहा। लेकिन इसी बीच खबर लगी कि बिजनौर बैराज से 73844 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है तो खलबली मच गई। आशंका है कि रविवार की सुबह तक जलस्तर बढ़ जाएगा। पहाड़ों पर हो रही बारिश और बिजनौर बैराज से लगातर छोड़े जा रहे पानी के कारण गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। तिगरी में पुजारियों की झोपड़ी करीब 20 दिन से पानी में डूबी हुई हैं। श्मशान घाट का एक हिस्सा भी जलमग्न है। खादर...